दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रफेसर अली जावेद को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया। प्रफेसर जावेद अली प्रेस क्लब के उस कार्यक्रम में मौजूद थे जिसमें भारतविरोधी नारे लगे थे।
दिकवा रिफ्यूजी कैंप में फिदायीन हमला कर 58 से अधिक लोगों की जान लेने वाले बोको हराम के आत्मघाती हमलावरों में एक लड़की भी थी। लेकिन लड़की ने अंतिम समय में खुद को उड़ाने का फैसला बदल दिया। मौका मिलते ही उसने खुद को बम वाले जैकेट से
तमिलनाडू के टूटूकुड़ी जिले की एक मंदिर की 14 साल की मादा हाथी लक्ष्मी तब सबके आकर्षण का केंद्र बन गई जब वह हाथियों के लिए 48 दिनों के लिए कायाकल्प कैंप में पहुंच गई क्योंकि यह मादा हाथी अपनी सूंड से माउथ ऑर्गन बजाती है। मादा हाथी के महावत का कहना है कि वह खुद से माउथ ऑर्गन बजाती है।
No comments:
Post a Comment