डेविड हेडली के बड़े खुलासों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खुश हैं। अब उनके पास 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़ा सबसे बड़ा सबूत है। जकी-उर रहमान लखवी, हाफिज सईद और आईएसआई के कई अफसर बेनकाब हुए हैं, फिर भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान इस पर कार्रवाई नहीं करेगा।
ई-टिकट पर अब ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा शुरू करने के साथ ही आईआरसीटीसी ने रेल पैसेंजरों के लिए अपने घर ले जाने वाले बेडरोल की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसके अलावा आईआरसीटीसी अब चलती ट्रेनों में चाय की 25 वरायटीज मुहैया कराने जा रही है।
आरजू सिंह चौहान की हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड नवीन ने उसे मारकर, लाश को घर में छुपाया। 2 दिन बाद नवीन की शादी थी। सड़ती लाश की बदबू दबाने के लिए उसने घर में 70 बोतल इत्र छिड़का। फिर आरजू की लाश को घर में छोड़कर हनीमून मनाने निकल गया।
सियाचिन ग्लैशियर में हिमस्खलन के बाद 25 फीट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबा सेना का एक जवान चमत्कारिक रूप से छह दिनों बाद जिंदा मिला है। जवान की हालत गंभीर है। यहां से अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं और चार की पहचान हो चुकी है।
बीते पांच सालों में अमेरिका ने भारत के 13,334 प्रॉडक्ट्स को रिजेक्ट किया है। यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 2010 से 2015 के बीच भारत के 13 हजार से भी ज्यादा प्रॉडक्ट्स को रिजेक्ट किया है। इसके अलावा इसी अवधि में उसने चीन के 15,087 प्रॉडक्ट्स रिजेक्ट किए हैं।
इंग्लैंड के वनडे और टी-20 कप्तान इयोइन मॉर्गन ने केविन पीटरसन की वापसी की खबरों को खारिज कर दिया है। आगामी टी-20 विश्व कप में केविन पीटरसन की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। मॉर्गन ने कहा, 'उनकी वापसी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं।'
No comments:
Post a Comment