इस बार के आम बजट में ब्रेल पेपर पर मिली टैक्स छूट के पीछे असली हीरो बेंगलुरु की एक दृष्टिहीन छात्रा है। इस छात्रा ने ही राहुल गांधी को इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाने के लिए कहा था और पिछले काफी वक्त से लगातार इस संबंध में सरकार को मेल लिख रही थी।
ठाणे हत्याकांड में परिवार के 14 लोगों की हत्या कर खुदकुशी करने वाले हसनैन वरेकर सोशल मीडियाा पर कुछ खास ऐक्टिव नहीं था। लेकिन उसका एक मेसेज उसकी मानसिक हालत की ओर इशारा करता है। यह मेसेज उसने कुछ समय पहले पोस्ट किया था।
परिवार के आठ बच्चों समेत 14 लोगों की हत्या करने वाला हसनैन वरेकर बाहर से बहुत शांत दिखने वाला व्यक्ति था, लेकिन कभी-कभी बहुत आक्रामक बर्ताव भी करता था। हत्याकांड की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कई बड़े फैसलों को घोषणा की, लेकिन कई सुधार ऐसे थे, जिनका सिर्फ जिक्र करके छोड़ दिया गया। भारत में बने और पैदा हुए खाद्य उत्पादों की मार्केटिंग में FIPB (फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) के जरिए 100 फीसदी एफडीआई की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment