जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी से पहले हुए हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई रोकने का आदेश दे दिया। हालांकि, इसके बावजूद पटियाला हाउस कोर्ट ने कन्हैया को 14 दिन तक (2 मार्च तक) न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
63 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पांच घटों तक एक पैर पर खड़े होकर मंत्रोच्चारण किया। यह कोई पूजन का तरीका नहीं था बल्कि बुजुर्ग ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए ऐसा किया।
कन्हैया कुमार की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई। वकीलों के दो गुटों के बीच हुई इस भिड़ंत में कई लोगों को चोटें भी आई हैं। सुनवाई से पहले वकीलों का एक समूह तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे था।
No comments:
Post a Comment