मेष (Aries): आज सुखमय दांपत्य जीवन के साथ ही बाहर घूमने-फिरने और पसंदीदा भोजन करने का योग है। आयात-निर्यात से जुड़े व्यापारियों को लाभ होगा। खोई हुई वस्तु वापस मिलेगी।
वृषभ (Tauras): गणेशजी की दृष्टि से आपका आज का दिन शुभफलदायक साबित होगा। निर्धारित कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे। अधूरे कार्य पूरे होंगे। शारीरिक, मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी।
मिथुन (Gemini): आज संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता होगी। वाद-विवाद या चर्चा में गहरे न उतरना हित में रहेगा। आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी। प्रवास न करने की सलाह है।
कर्क (Cancer): शारीरिक-मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा। छाती में दर्द या किसी विकार से परिवार में अशांति निर्मित होगी। स्त्री मित्र के साथ मनमुटाव और तकरार होने की संभावना है।
सिंह (Leo): कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय का नशा आपके दिलोदिमाग पर छाया रहेगा, जिससे अब प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। भाई-बहनों के साथ मिलकर घर पर कोई आयोजन करेंगे।
कन्या (Virgo): परिवार में आज आनंद का वातावरण रहेगा। वाणी की मधुरता और न्यायप्रिय व्यवहार से आप लोकप्रियता प्राप्त करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अनैतिक प्रवृत्ति से दूर रहें।
तुला (Libra): कारीगरी को बाहर लाने के लिए सुनहरे अवसर न खोने के लिए गणेशजी कहते हैं। शारीरिक, मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी। सुंदर भोजन वस्त्र और वाहन सुख की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि आज आपके विदेश में बसनेवाले स्नेहीजन या मित्रों की तरफ से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आमोद-प्रमोद की प्रवृत्तियों में पैसे खर्च होंगे।
धनु (Sagittarius): प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। गणेशजी बताते हैं कि आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से आज लाभ का दिन है। मांगलिक कार्य होंगे।
मकर (Capricorn): व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में भी आपका परिश्रम रंग लाएगा। घर, परिवार और संतान के मामले में आनंद और संतोष का अनुभव करेंगे।
कुंभ (Aquarius): आज आप अस्वस्थ महसूस करेंगे। काम करने में उत्साह का अभाव रहेगा। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों से बचकर रहें। प्रतिस्पर्धियों के साथ दलीलों में उतरना उचित नहीं है।
मीन (Pisces): आकस्मिक धन लाभ का योग है। व्यापारीवर्ग के पीछे रुके हुए पैसे मिलेंगे। आज आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक परिश्रम करना पड़ेंगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment