जाट आंदोलन के कारण दिल्ली में पानी का भारी संकट पैदा हो गया है। आज सुबह की पानी की आपूर्ति के बाद दिल्ली के पास पानी का स्टॉक खत्म हो गया है। 7 वॉटर प्लांट ठप हैं। राष्ट्रपति, पीएम, CJI, रक्षा संस्थान, अस्पताल व दमकल को छोड़कर हर जगह बराबर कटौती करने का फैसला किया गया है।
जाट आंदोलन के हिंसक होने के बाद अब बीजेपी के लिए एक तरफ कुआं और दूसरी ओर खाई वाले हालात पैदा हो गए हैं। लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में जाट और गैर जाट वोटरों को बटोरने वाली बीजेपी के लिए अब दोनों में से एक वोट बैंक को संभालना ही मुश्किल हो रहा है।
पासपोर्ट दफ्तर से पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज थाने तक ऑनलाइन ही पहुंचेंगे और उसी प्रक्रिया के तहत वापस आएंगे। अब पुलिस थाने की ओर से यह नहीं कहा जा सकेगा कि 'डॉक्युमेंट खो गए' या दस्तावेजों को लेने के लिए कोई व्यक्ति नहीं है।
इमर्जेंसी के समय ट्विटर के माध्यम से कई यात्रियों की मुश्किलें हल हुई हैं। लगता होगा कि लगातार आ रहे ट्वीट्स ने भारतीय रेलवे के सामने कुछ मुश्किलें खड़ी की होंगी तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, ट्विटर को लेकर भारतीय रेलवे बेहद गंभीर है और आगामी रेल बजट में इससे संबंधित घोषणाएं भी की जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment