अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दाह एक दशक पहले आंध्र प्रदेश में ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोपी है। इस महीने की शुरुआत में इसे सऊदी अरब ने 10 साल की जेल काटने के बाद भारत भेज दिया है। यहां वह देश की पूर्वी हिस्से में तेल प्रतिष्ठानों को उड़ाने की योजना पर काम कर रहा था।
देशद्रोह के आरोप झेल रहे जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के साथ साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में पांच घंटों तक पूछताछ की गई। सूत्रों का कहना है कि दोनों स्टूडेंट्स के साथ बुधवार को भी पूछताछ की जाएगी।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सेना के तमाम प्रॉजेक्ट्स का जायजा लिया। मंत्रालय ने कहा,'एनडीए के सत्ता में आने के बाद से 1.5 लाख करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स का रास्ता साफ हो गया है।' रक्षा मंत्रालय के एक ऑफिशल के मुताबिक,'पिछले दो सालों में 81 स्कीमें पूरी कर ली गई हैं।'
जाट आंदोलन को संभालने के हरियाणा सरकार के तरीके को लेकर अंदर से ही सवाल उठने लगे हैं। अनिल विज के बाद एक और मंत्री करन देव कम्बोज ने खरी-खरी सुनाई। इससे पहले मंत्री अनिल विज ने प्रदेश कैबिनेट में चर्चा के बिना ही जाट आंदलोन में मृत लोगों के परिवार वालों के लिए मुआवजे की घोषणा पर नाराजगी जताई थी।
विदेशियों को भारत में दो अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने पर सरकार उन्हें देश में लंबी अवधि तक रहने की अनुमति देने वाला रेजिडेंसी परमिट देने की योजना बना रही है। इन इनवेस्टर्स को यूटिलिटीज के लिए कम दरों पर भुगतान करना होगा और उन्हें प्रीमियम हाउसिंग पर विशेष पैकेज भी मिलेगा।
No comments:
Post a Comment