जल्दी ही पाकिस्तान सरकार की ओर से टीम को सिक्यॉरिटी क्लियरेंस नहीं मिला तो टी-20 कप में पाकिस्तान हिस्सा नहीं ले सकेगा। PCB प्रेजिडेंट शहरयार खान के मुताबिक अगर उनकी सरकार से वर्ल्ड T20 के लिए भारत जाने की अनुमति नहीं मिलती तो पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थानों पर कराने का प्रस्ताव रखा गया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को बुधवार को निरस्त कर दिया जिसमें सीबीआई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर 15 दिसंबर को डाले गए छापे के दौरान जब्त दस्तावेज लौटाने का निर्देश दिया गया था।
भारत में नौकरीपेशा लोगों में जॉब छूटने का डर अब कम हो रहा है। ग्लोबल कंपनी रैंडस्टैड के सर्वे के मुताबिक, अब नौकरी करने वाले भारतीय लोगों में लगभग 17 पर्सेंट को ही जॉब जाने का डर सताता है। यह आंकड़ा दिसंबर तिमाही का है।
सियाचिन ग्लैशियर के हिमस्खलन से जीवित बचे लांस नायक हनमनतप्पा के गांव में खुशी की लहर है। गांव के लोग हनमनतप्पा के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। हनमनतप्पा के भाई मंजूनाथ ने कहा है कि यह एक तरह से उनके भाई का पुनर्जन्म है। हनमनतप्पा के बारे में प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने एक बेहद खास बात बताई।
फेसबुक का विवादास्पद 'फ्री बेसिक्स' प्लैटफॉर्म अब फ्री नहीं है। ट्राई के 'फ्री बेसिक्स' मुहिम को झटका देने और इंटरनेट कंपनियों को अलग-अलग दामों पर सेवाएं मुहैया कराने की इजाजत नहीं देने के फैसले कुछ ही दिनों बाद ही फेसबुक के भारतीय पार्टनर RCom ने इसे पेड प्लैटफॉर्म बनाने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment