बोफोर्स घोटाले का जिन 30 साल बाद भारत के सिर से उतरने वाला है। कई साल की बातचीत और सौदेबादी के बाद आखिरकार अमेरिकी सरकार ने सोमवार को अल्ट्रा लाइट 145 एम-777 तोपों के लिए 47.68 अरब रुपये का ऑफर रखा है।
भारत औऱ पाकिस्तान के विदेश सचिवों की मीटिंग पठानकोट हमले की जांच पर निर्भर नहीं थी। यह जानकारी पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों देश सचिव स्तर की वार्ता की डेट फिक्स करने के लिए लगातार संपर्क में हैं।
जन-धन योजना की कामयाबी के बाद मोदी सरकार चाहती है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ वैसा ही जादू चल जाए। जेपी नड्डा का स्वास्थ्य मंत्रालय एक 'हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम' लाने की योजना बना रहा है, जिसमें आठ करोड़ परिवारों को शामिल किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक में पाकिस्तान में नवाज शरीफ का शासन अल्पसंख्यकों को लिए सबसे खतरनाक रहा है। इनके शासनकाल में हिन्दुओं को जमकर निशाना बनाया गया। यूएस कमिशन रिलिजस फ्रीडम ने अपनी हाल की ही रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति फिलहाल बेहद बुरे दौर में है।
इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने खुलकर मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया को बहुत अच्छे विचार बताया है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बदलावों के लिए यह भारत में समय लेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नारायण मूर्ति ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी।
सरकार जन धन योजना की तर्ज पर जन निवेश योजना शुरू करने पर विचार कर रही है। सरकार विदेशी निवेश और कॉर्पोरेट निवेश के साथ अब जन निवेश को भी प्रोत्साहित करना चाहती है। यानी लोग भी सरकारी बॉन्ड्स, छोटी बचत योजनाओं और गोल्ड से संबंधित योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें।
सौरभ गांगुली और बीसीसीआई ने अपने-अपने जवाब ऑम्बड्समैन ऑफिस में जमा कर दिए हैं। बीसीसीआई ने जस्टिस एपी शाह के ऑफिस को लिखा कि उसे इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी एटेल्टिको डी'कोलकाता में गांगुली के व्यापारिक हितों की जानकारी नहीं थी।
No comments:
Post a Comment