आतंकी हेडली अमेरिका के शिकागो स्थित जेल से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दे रहा है। यह पहला मौका है, जब भारत में किसी मामले में विदेश से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही ली जा रही है। डेविड हेडली 26/11 हमले का वादामाफ गवाह है।
संपत्ति विवाद में चल रहे एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज एक व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना न्यायिक प्रक्रिया से बाहर है। उसने उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ जिला नागरिक न्यायाधीश की अदालत में अपील कर डाली।
भारत और बांग्लादेश के मजबूत होते रिश्तों का फायदा भी मिलने लगा है। बांग्लादेश ने एक बड़ा रणनीतिक कदम उठाते हुए अपने एक बंदरगाह का प्लान रद्द कर दिया है, जिसे चीन बनाने वाला था। माना जा रहा है कि इसके पीछे भारत, जापान और अमेरिकी सरकार का दिमाग है।
लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल के टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया ने उत्तर-पूर्वी एशिया में तनाव बढ़ा दिया है। इससे दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने भी मजबूर होकर विवादास्पद हाई आल्टिट्यूड डिफेंस सिस्टम की तैनाती पर बातचीत शुरू कर दी है। लेकिन चीन और रूस को इस डिफेंस सिस्टम पर जबर्दस्त एतराज रहा है।
इंटरनैशनल फ्लीट रिव्यू में चीनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रक्षा मंत्री ने कहा कि कई देश संसाधनों के लिए समुद्र की गहराई में उतरकर खोज कर रहे हैं और यहां तक कि समुद्र से जुड़ी जमीन पर भी दावा करने में जुटे हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजधानी में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन की क्षमता वाली कारों के रजिस्ट्रेशन पर लगे बैन के बाद टाटा के स्वामित्व वाली लग्जरी कारमेकर जैगुआर रेंज रोवर की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। उसका कहना है कि उसका एग्जोस्ट दिल्ली की हवा से ज्यादा साफ है।
No comments:
Post a Comment