मोदी सरकार के तीसरे आम बजट में गांव, किसान, खेती, ढांचागत सुविधाओं के विकास और आर्थिक रूप से कमजोर तबके को राहत देने पर जोर रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कमजोर वर्गों की मदद के लिए तीन मुख्य योजनाएं शुरू करेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। किसान बीमा प्रीमियम की मामूली राशि अदा करेगा और कोई नुकसान होने पर उसे मुआवाज मिलेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने तीसरे आम बजट में आर्थिक रूप से कमजोर और मध्य वर्ग का जहां ख्याल रखा है, वहीं अमीरों से ज्यादा टैक्स वसूलने का इंतजाम किया गया है। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि आपकी आय पर टैक्स पहले की दर से ही कटता रहेगा।
आम बजट 2016 पर जिसकी चाहे जो राय हो, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वजह यह है कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को बंपर बजट अलॉट हुआ है। देश में संरचनागत स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए काफी बजट का प्रावधान किया गया है...
मोदी सरकार के तीसरे आम बजट में गांव, किसान, खेती, ढांचागत सुविधाओं के विकास और आर्थिक रूप से कमजोर तबके को राहत देने पर जोर रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कमजोर वर्गों की मदद के लिए तीन मुख्य योजनाएं शुरू करेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। किसान बीमा प्रीमियम की मामूली राशि अदा करेगा और कोई नुकसान होने पर उसे मुआवाज मिलेगा।
No comments:
Post a Comment