नेताजी के आखिरी दिनों को बयां करने के लिए शुरू की गई एक वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक एक जापानी दुभाषिये ने इस बात की पुष्टि की है कि 1945 में एक विमान दुर्घटना के बाद सुभाष चंद्र बोस की ताईपे में एक सैन्य हॉस्पिटल में मौत हुई थी।
राजस्थान के लोगों को अब निकाह कराने के लिए सिर्फ पुरुष काजियों पर निर्भर नहीं रहना होगा, क्योंकि पहली बार यहां 2 महिलाएं काजी बनीं हैं। इन दोनों के नाम जहां आरा और अफरोज बेगम हैं। अब उन्हें आधिकारिक तौर पर काजी जहां आरा और काजी अफरोज बेगम कहा जाएगा।
हरदोई से गिरफ्तार किया गया आईएस संदिग्ध अब्दुल समी कासमी उर्फ शमीउल्ला वर्ष 2007 में रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा से नवाब काजिम अली के खिलाफ चुनाव लड़ा था। शमीउल्ला ने शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी के उत्तर प्रदेश यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट से अपनी किस्मत आजमाई थी...
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में बदलाव को लेकर दिए गए जवाब की मुस्लिम महिला संगठनों ने तीखी आलोचना की है। जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड किसी संस्था या व्यक्ति की देन नहीं है, बल्कि कुरान के आधार पर है।
No comments:
Post a Comment