JNU के विवादित कार्यक्रम के कथित मास्टरमाइंड उमर खालिद रविवार को वापस लौट आए। रविवार को ही इस मामले में आरोपी 4 अन्य छात्र भी लौटे। उमर ने कहा कि ना तो उनका जैश-ए-मुहम्मद से कोई संबंध है और ना ही वह कभी पाकिस्तान गए थे। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया।
हरियाणा में जाट आंदोलन को लेकर चल रहे बवाल की वजह से राज्य के दूसरे शहरों के वे नौजवान मुसीबत हैं जिनकी अगले कुछ दिनों में शादी होनी हैं। इन नौजवानों में अपनी शादी को लेकर घबराहट है। गुड़गांव के लोग भी इसी डर में हैं।
उमर खालिद समेत JNU के पांच छात्र रविवार को यूनिवर्सिटी कैम्पस में दिखाई पड़े। उन छात्रों ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया बल्कि 'डॉक्टर्ड विडियो' का इस्तेमाल कर उन्हें फंसाया गया। ये पांच छात्र हैं उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, रामा नागा, आशुतोष कुमार और अनंत प्रकाश।
पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) ने अपनी मंथली कमेंट्री में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में क्रूड इंपोर्ट पर एक्सपेंडिचर 113 अरब डॉलर का था और मौजूदा वित्त वर्ष में उसके मुकाबले 45 फीसदी कमी आने का अनुमान है।
No comments:
Post a Comment