प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियाचिन में भारी बर्फ के नीचे से छह दिन बाद जीवित निकाले गए लांस नायक हनामन थापा से मिलने दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पिटल पहुंचे। थापा को मंगलवार को ही दिल्ली लाया गया है। पीएम ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की एक टीम थापा का इलाज कर रही है।
जर्मनी के बवेरिया स्टेट में दो पैसेंजर ट्रेनें आपस में मंगलवार को भिड़ गईं। पुलिस का कहना है कि इसमें कम से कम चार लोग मारे गए हैं और कई लोग जख्मी हुए हैं। टक्कर के बाद एक ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। ट्रेन के कई कोच उलट गए। मौके पर पुलिस की टीम की पहुंच गई थी।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को 199 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपये में 13 अरब 52 करोड़ 51 लाख रुपये के बराबर कंपनी के शेयर दिए गए हैं। कंपनी की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। इससे यह भी पता चलता है कि सुंदर पिचाई अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO बन गए हैं।
आज हम आपको जिस एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, वह मर्सेडीज की जी-क्लास SUVs की एक और दमदार सदस्य साबित हो सकती है। इस एसयूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी काफी वाहवाही मिली है। आए, जानते हैं क्या है खास मर्सेडीज की जी 500 4×4² में... तस्वीरें mercedes-benz.com से साभार
No comments:
Post a Comment