मेष (Aries): आज के दिन अपने निजी विचारों को छोडकर दूसरों के विचार को अपनाने की गणेशजी आपको सलाह देते हैं। घर के और परिजनों के कार्य करते समय समाधानकारी व्यवहार अपनाएं।
वृषभ (Tauras): गणेशजी कहते हैं कि आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति आज ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है। सभी कार्य अच्छी तरह से कर सकेंगे।
मिथुन (Gemini): आपकी वाणी और वर्तन के कारण भ्रांति खड़ी न हो इसका ध्यान दें। आवेश और उग्रता के कारण किसी से तकरार न हो इसका भी ध्यान रखें। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा।
कर्क (Cancer): आज का दिन आपके लिए लाभकारी है। नौकरी और व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। अविवाहितों के लिए विवाह का योग है।
सिंह (Leo): कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। उच्च अधिकारियों पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप प्रसन्न रहेंगे। अपना कार्य दृढ़ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे।
कन्या (Virgo): प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा आज का दिन। मन में चिंता रहेगी। शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा। प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहें।
तुला (Libra): किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा न करने की गणेशजी सूचना देते हैं। क्रोध न करें। वाणी और वर्तन पर संयम बरतें। हितशत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन आपके लिए मनोरंजन का दिन है। मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक में आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
धनु (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है। घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थता और मानसिक रूप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे।
मकर (Capricorn): शारीरिक रूप से आपमें आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मानसिक रूप से भी आपको चिंता सताएगी। संतान का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
कुंभ (Aquarius): स्वभाव में हठीलापन छोड़ने के लिए गणेशजी आपको सूचित करते हैं। अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा। सामाजिक रूप से सम्मान भंग न हो इसका ध्यान रखें।
मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि आवश्यक निर्णय लेने के लिए आज का दिन शुभ है। सृजनात्मक शक्ति में वृद्धि होगी। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment