मेष (Aries): आपका दिन शुभ फलदायी होगा। विचारों में परिवर्तन आने की वजह से गणेशजी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय आज न लेने की सूचना देते हैं। लेखनकार्य के लिए अच्छा दिन है।
वृषभ (Tauras): आपको आज मन की स्थिरता बनाए रखने की सूचना गणेशजी देते हैं, क्योंकि अर्निणय वाली मनोदशा के फलस्वरूप हाथ आए अवसर आप गवां सकते हैं। नया कार्य शुरू न करें।
मिथुन (Gemini): लक्ष्मीजी की कृपा से आज आपका दिन आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायी रहेगा। मित्रों और परिजनों के साथ से दिन मानसिक दृष्टि से अत्यंत आनंददायी होगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
कर्क (Cancer): त्रिशंकु जैसी मनःस्थिति के कारण कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय आज न लें। संबंधियों से मनमुटाव के प्रसंग हो सकते हैं। पारिवारिक कार्यों के पीछे व्यय हो सकता है। वाणी पर संयम रखें।
सिंह (Leo): आज का दिन लाभदायी है ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है। मित्रों से लाभ होने की संभावना है। किसी सुंदर स्थल के पर्यटन की संभावना है। व्यापार में आर्थिक लाभ के योग हैं।
कन्या (Virgo): आज का दिन शुभ फलदायी है। नए कार्य के आयोजन संपन्न होंगे। व्यापारीवर्ग एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय बहुत अच्छा है। व्यापार में लाभ एवं नौकरी में पदोन्नति के योग हैं।
तुला (Libra): व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ की संभावना है ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है। नौकरी व व्यापार में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग नहीं मिलेगा। किसी धार्मिक स्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है।
वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन शांतिपूर्वक व सावधानीपूर्वक बिताने की गणेशजी की सलाह है। नए कार्यों में असफलता प्राप्त होने के योग हैं, इसलिए कोई नया काम प्रारंभ न करें। क्रोध पर संयम रखें।
धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। मनोरंजन के प्रसंग से आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। पर्यटन का आयोजन हो सकता है। साझेदारी से लाभ होगा।
मकर (Capricorn): व्यापार में विकास के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते है। व्यवसाय में आप अपने आयोजन के अनुसार कार्य कर सकेंगे। लेन-देन में भी सफलता मिलेगी।
कुंभ (Aquarius): आपकी वाणी और विचार में शीघ्र परिवर्तन होगा। बौद्धिक चर्चा में आप जुडेंगे। लेखनकार्य तथा सृजनात्मक प्रवृत्तियों से आनंद मिलेगा। आकस्मिक खर्च की संभावना है।
मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि आज आप में उत्साह तथा स्फूर्ति की कमी दिखाई देगी। परिजनों के साथ विवाद में न उतरने की गणेशजी सलाह देते हैं। धन हानि न हो इसका ध्यान रखें। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment