मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा का नाम लिए बिना पूछा है कि अगर अमेरिका की किसी यूनिवर्सिटी में ओसामा बिन लादेन का शहादत दिवस मनाया जाएगा तो वह 'सहिष्णु' रहेगा। वर्मा ने जेएनयू मामले पर कहा था कि फ्री स्पीच भारत और अमेरिका का केंद्रीय सिद्धांत है।
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लेकर पार्टी में फिर अविश्वास दिखने लगा है। हाल ही में विश्वास की बर्थडे पार्टी चर्चा में थी। अब आप के कुछ सीनियर वॉलंटियर्स ने पार्टी नेताओं से कुमार विश्वास की शिकायत की है।
भारत की सात कंपनियां उन 22 देशों की कंपनियों की सूची में शामिल हैं जिनके साजो-सामान का इस्तेमाल आईएसआईएस ने विस्फोटक बनाने के लिए किया। यूरोपीय संघ से अधिकार प्राप्त और 'कॉनफ्लिक्ट आर्ममन्ट रिसर्च' की स्टडी में कहा गया है कि तुर्की ,भारत, ब्राजील और अमेरिका जैसे 20 देशों की 51 कंपनियों ने ऐसे 700 से अधिक उपकरण बनाए और बेचे।
फेसबुक और ट्विटर पर 'ऐंटी नैशनल नॉमिशेसंस' आइस बकेट चैलेंज की तरह वायरल हो रहा है। आप कितने 'राष्ट्रविरोधी' हैं, यह जानने के लिए सोशल मीडिया पर ढेरों क्विज और गेम्स मौजूद हैं जो हल्के-फुल्के ढंग में पेश किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment