पीडीपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान करने से पहले महबूबा मुफ्ती जेएनयू विवाद का नतीजा देख लेना चाहती हैं। 7 जनवरी को अपने पिता और जम्मू-कश्मीर के सीएम रहते मुफ्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद से ही महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी से गठबंधन को टाल रखा है।
पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा संबंधी चूक और जेएनयू में हुई घटना को 'ठीक से न संभाल पाने' की स्थिति के चलते वर्मा के नाम का ऐलान करने में तेजी दिखाई गई। केंद्र के 'हस्तक्षेप' के बाद कन्हैया कुमार के खिलाफ पुलिस अधिकारियों का रुख नरम दिखने लगा है।
जेएनयू मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुणे के एक वरिष्ठ वकील विनीत ढांडा ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अवमानना याचिका दायर की है, जिसमें जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के नेता कन्हैया कुमार, उमर खालिद व पांच अन्य को नामजद बताया गया है। आरोपियों ने सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान पर्चे बांटे गए।
No comments:
Post a Comment