पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से जाट आंदोलन पर सोमवार तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इस आंदोलन के कारण अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सरकारी व निजी संपत्ति का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
राहुल गांधी रोहित वेमुला के लिए इंसाफ की मांग कर रहे छात्रों के मार्च में शामिल हुए। यह मार्च जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया है और इसमें कई संस्थानों के छात्र शामिल हैं। उन्होंने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लिए भी इंसाफ की मांग की।
कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में नारे लगाए गए हैं। कश्मीर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने नारा लगाते हुए कहा, 'तुम कितने कन्हैया पकड़ोगे, हर घर से कन्हैया निकलेगा...
पंपोर में एक तरफ जहां सेना और सुरक्षाबल के जवान लगातार इमारत में छुपे आतंकियों से लड़ रहे थे, वहीं आसपास के इलाकों के मस्जिद पर टंगे स्पीकरों से आतंकियों की तारीफ और उनके जयकारे में लगाए जा रहे नारों की आवाज आ रही थी। सैकड़ों यवक पास में बह रही नदी पार कर आतंकियों की मदद करने की कोशिश कर रहेे थे।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु 1.25 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं। यह बड़ी राशि रेलवे में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने, लाइनों का विद्युतीकरण और दोहरीकरण करने, यार्ड्स के आधुनिकीकरण और ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने पर खर्च की जाएगी।
No comments:
Post a Comment