तंजानियाई युवती के साथ मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार रात को इस घटना के एक गंभीर कूटनीतिक मोड़ ले लेने पर कर्नाटक सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिए जाने की बात कही है, लेकिन नस्ली हमला मानने से इनकार किया है।
गुजरात में किसानों की खुदकुशी के आंकड़े को लेकर किस तरह भ्रम की स्थिति बनी हुई है, यह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), कृषि मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े से स्पष्ट होता है।
सोमवार को सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया उड़ान के दौरान लंच और डिनर थाली तथा कुल्हड़ चाय परोसने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई। एयर इंडिया ने कहा कि शुरुआत में दिल्ली-मुंबई-दिल्ली सेक्टर फ्लाइट्स में और फिर क्रमवार तरीके से इसका दूसरे मेट्रो सेक्टर फ्लाइट्स में विस्तार किया जाएगा।
शनिवार को आईपीएल के लिए बड़ा दिन रहने वाला है क्योंकि उस दिन फिर से खिलाड़ियों की मंडी सजेगी और फिर से खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त होगी। देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों से लेकर विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर भी बड़ी बोली लगने के आसार हैं। कौन-से विदेशी खिलाड़ी बड़ी रकम अपनी जेब में डाल सकते हैं, उनके बारे में बता रहे हैं, जेमी अल्टर।
No comments:
Post a Comment