पाकिस्तान पर अमेरिकी मेहरबानी को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ओबामा प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को F-16 एयरक्राफ्ट देने के फैसले पर निराशा जाहिर की है। भारत ने अमेरिका के इस तर्क को खारिज कर दिया है कि इस तरह की डील से आतंकवाद से लड़ने में मदद मिलेगी।
जेएनयू में पिछले दिनों हुई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के विरोध में नैशनल डिफेंस अकैडमी के 54वें बैच के ऑफिसर्स ने अपनी डिग्री लौटाने का फैसला लिया है। उन्होंने इसके लिए पिछले दिनों हुई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
जेएनयू में जारी बवाल के अलावा सुरक्षा एजेंसियों का सिर दर्द जमात उद-दावा के चीफ 'हाजिफ सईद' ने भी बढ़ा दिया है। #PakStandsWithJNU हैशटैग से किए गए ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा हैं इस ट्वीट का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं होगा।
दीप्ति की गुमशुदगी की खबर सुर्खियों में थी। गाजियाबाद पुलिस के 38 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शुक्रवार सुबह वह घर लौट आईं। हालांकि उन्होंने खुद तो कुछ नहीं बताया, लेकिन उनके माता-पिता के मुताबिक ऑफिस से लौटते समय ऑटो के अंदर से ही दीप्ति का अपहरण किया गया था।
मुंबई में आज से देश के सबसे बड़े कारोबारी आयोजन 'मेक इन इंडिया वीक' की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान स्वीडन, फिनलैंड और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों के अलावा करीब 2500 विदेशी मेहमान और भारतीय कंपनियों के 8000 से ज्यादा प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पहले दिन ही करीब 64,000 करोड़ रुपयों के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं...
No comments:
Post a Comment