मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा है कि ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए अच्छे दिन आ जाएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी पर हमलों की वजह पूछे जाने पर कहा कि उनसे पत्रकार सवाल पूछते हैं तो वह जवाब दे देती हैं।
बुधवार को एक 17साल के जिला स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा था। हालांकि, परिजन इससे इनकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मॉल के ट्रायल रूम में ऑक्सिजन की कमी रही होगी।
तीन-तीन साल की ये तीनों बच्चियों- हीटन, होल्डन और वाइल्डर के लिए हफ्ते का सबसे बढ़िया दिन कचरा उठाने वाला दिन होता है। इनकी मां मार्था सुगल्सकी फ्लोरिडा में टेलिविजन एंकर हैं। मार्था ने अपने पड़ोस के फुटपाथ का एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में कचरे कचरे उठाने वाले लोग हैं और उनकी तीनों नन्ही बेटियां।
महाराष्ट्र में एक गांव में जात पंचायत द्वारा लड़की के वर्जिनिटी टेस्ट कराने और फिर फेल होने पर शादी तुड़वाने की खबर सामने आने के बाद गुरुवार को पीड़िता योगिता अभियेकर कराले और उसके पति ने आपसी सुलह कर ली है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ और मार्क वॉ 51 साल के हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के चर्चित खिलाड़ी रहे स्टीव और मार्क दोनों एक साथ वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। जानिए उनके बारे में और भी खास बातें...
मर्सेडीज बेंज अपनी नई पेशकश जीएलसी को 2 जून के दिन लॉन्च करने जा रहा है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों ही इंजनों में लाई जा रही है। देखने में इसका लुक फ्रेश है और अंदर भी काफी जगह है। यह दमदार कार लोगों को जरूर भाएगी। जानिए, मर्सेडीज बेंज जीएलसी के बारे में टॉप बातें...
No comments:
Post a Comment