करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने का आरोपों का शामना कर रहे कारोबारी विजय माल्या को एक और झटका लगा है। इस बार यह झटका गोवा सरकार की तरफ से लगा है। दरअसल विजय माल्या समुद्र तट से थोड़ी दूर मंदोवी नदी पर एक ऑफशोर कसीनो खोलना चाहते थे।
बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी ने हुर्रियत और कश्मीर के मुद्दे पर मोदी सरकार के रुख को यू-टर्न करार देते हुए उसे गिरगिट करार दिया है। शिवसेना ने कहा, 'हुर्रियत के मुद्दे पर सरकार का यू-टर्न यह कहने जैसा है कि अयोध्या में राम मंदिर असल में बाबरी मस्जिद था। इन लोगों का रंग बदलना देख कर तो गिरगिट भी शर्मा जाए।'
बैंक ग्राहकों के लिए पैसे की निकासी आसान करने वाले गुडफेलो को अपने आविष्कार के बदले में महज 964 रुपये मिले। 50 साल में उन्हें इससे कोई कमाई नहीं हुई है। बैंकिंग का चेहरा बदलने वाले 79 वर्ष के गुडफेलो ने पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) का आविष्कार किया था।
दुनिया में अगर किसी के पास बेशुमार दौलत हो तो वह क्या करेगा। आप सोचेंगे उसे अपने महंगे शौक पर उड़ाएगा मगर जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे बड़े लोग अपना पैसा ऐसे आइडियाज पर खर्च करते हैं, जो पहली नजर में नामुमकिन से लगते हैं। ऐसे ही आइडियाज पर एक नजर...
चीन और भारत ने तेजी से आर्थिक विकास किया है और गरीबी पर भी काफी हद नियंत्रण पाया है, लेकिन उतनी ही तेजी से यहां आर्थिक विषमताएं भी पनपी हैं। आईएमएफ के मुताबिक, 'बीते सालों में एशिया में तेज ग्रोथ के साथ ही लाभ का समान वितरण भी हुआ है।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण के लिए तैयार हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब के बाकी बचे मैचों में चोटिल शॉन मार्श की जगह लेंगे। मार्श चोट के कारण आईपीएल के बीच से बाहर हो गए थे।
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW अपनी फ्यूचर कारों में एक एक खास तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। इस तकनीक का नाम है ऑल-वील ड्राइव (AWD)। इसमें पावर को गाड़ी के चारों पहियों के बीच बांट दिया जाता है। इससे ना केवल कार की गति तेज होती है, बल्कि उसका संतुलन और चालक का गाड़ी पर नियंत्रण भी बढ़ जाता है।
No comments:
Post a Comment