हिंडन एयरबेस पर आतंकी हमले की नाकाम साजिश रचने का प्रमुख संदिग्ध आतंकी साजिद कभी डांसर बनना चाहता था। जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखने वाला साजिद ने करीब 20 साल की उम्र में एक डांस रिऐलिटी शो का ऑडिशन दिया था। उसे उम्मीद थी कि वह सिलेक्ट हो जाएगा।
अगुस्टा वेस्टलैंड मामले में हवाला लेन-देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को एम्मार-MGF के बॉस श्रवण गुप्ता से पूछताछ करने के बाद एयरफोर्स के पूर्व चीफ एस. पी. त्यागी से गुरुवार को पूछताछ के लिए तैयार है।
अगुस्टा वेस्टलैंड चॉपर डील मामले में फैसला सुनाने वाली इटली की मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स के जज ने बुधवार को कहा कि ऐसा कोई 'सीधा सबूत' नहीं है, जिससे रिश्वत के लेन-देन से किसी भारतीय राजनेता का संबंध साबित होता हो।
नेपाल में प्रधानमंत्री खड़ग प्रसाद शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सात महीने पुरानी सरकार संकट में घिर गई है। ओली जिस गठबंधन के बहुमत के दम पर प्रधानमंत्री हैं उसमें अचानक से भारी उलटफेर की स्थिति आ गई है। ओली को प्रधानमंत्री पद छोड़ने का नोटिस मिल गया है। एक नया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सामने आया है।
सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने डेडलाइन तय करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने नीति आयोग को आदेश दिया है कि वह मंत्रालयों की ओर से चल रही सभी बड़ी योजनाओं के लिए समयसीमा निर्धारित करे।
बिजनस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) इंडस्ट्री के करीब 2.5 लाख एंप्लॉयीज दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं। इसलिए डीजल गाड़ियों पर पाबंदी से इस इंडस्ट्री की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। सरकारी खजाने में यह करीब 7.5 अरब डॉलर का योगदान देती है।
इस बात से कोई ऐतराज नहीं कर सकता कि 'IPL का मजा तो सिक्स में ही है'। जिस मैच में 15-20 सिक्स नहीं लगे, वो मैच ही क्या! अगर किसी टीम में 'सिक्स पावर' है तो फिर उसको कोई रोक नहीं सकता। याद है पिछले महीने खेला गया वर्ल्ड T20 का फाइनल?
गूगल साल 2009 से ही ड्राइवरलेस कार विकसित करने में जुटा है। कंपनी ने इससे पहले कुछ गाड़ियों को मॉडिफाई कर ड्राइवरलेस भी बनाया। गूगल अब ऑटोमेकर कंपनी फिएट क्रिसलर के साथ एक डील कर 100 ड्राइवरलेस कारें विकसित करेगा। इससे जल्द ही बाजार में इस तरह की कारें आने की उम्मीद जग जाएगी।
No comments:
Post a Comment