इटली की अगुस्टा वेस्टलैंड कंपनी की हेलिकॉप्टर डील के घोटाले की जांच में एक 31 वर्षीय महिला की भूमिका भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि क्रिस्टीन ब्रेडो स्पलिड नाम की इस महिला ने अपने एंप्लॉयर और डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की अगुस्टा वेस्टलैंड को डील दिलाने में मदद की थी।
योग गुरु बाबा रामदेव के लो-प्रोफाइल रहने वाले छोटे भाई राम भरत ने अपने परिवार के नक्शेकदम पर चलते हुए पतंजलि आयुर्वेद की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। हल्की दाढ़ी रखने और कुर्ता-पायजामा पहनने वाले राम भरत पिछले कई महीनों से कंपनी का रोजमर्रा का काम देख रहे हैं।
पिछले साल की तुलना में इस साल पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2015-16 में मोदी की विदेश यात्राओं पर कुल 117 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस दौरान पीएम ने 22 देशों का दौरा किया।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक वरिष्ठ IPS अधिकारी की गतिविधियों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम को ममता बनर्जी सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारती घोष, सीनियर SP (सीआईडी) राज्य में चुनाव खत्म होने तक ऑफिस से बाहर नहीं निकलें।
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवारों को मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत अब कुल 990 रुपये में एलपीजी स्टोव मिलेगा। सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया है कि दोगुने कीमत के स्टोव के दामों में कमी इसकी बड़ी संख्या में खरीद के कारण आई है।
बाइक चलाना बेशक आपको बहुत पसंद हो, लेकिन सच यही है कि बाइक चलाते हुए आप लगातार खतरों और मुश्किलों का सामना कर रहे होते हैं। जरा सी चूक भी जानलेवा बन जाती है। ऐसे में ABS तकनीक वाली बाइक्स खरीदकर आप सड़क हादसों और मौत के खतरे को काफी कम कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment