देश की कुल आबादी में करदाताओं की संख्या सिर्फ एक प्रतिशत है। हालांकि 5,430 लोग ऐसे हैं जो सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का इनकम टैक्स देते हैं। सरकार के आकलन वर्ष 2012-13 के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पारदर्शिता अभियान के तहत सरकार ने पिछले 15 साल के प्रत्यक्ष कर आंकड़ों को सार्वजनिक किया है।
झारखंड के मजदूरों ने मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि में हुई मामूली बढ़ोतरी का विरोध जताने के लिए मजदूर दिवस का दिन चुना है। अपने विरोध के तहत इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर मजदूरी में बढ़ाए गए 5 रुपये लौटाने की भी पेशकश की है। चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें लगता है कि इस 5 रुपये की जरूरत उनसे ज्यादा सरकार को है।
कोलकाता में शनिवार की दोपहर मौसम का एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। इस दौरान सूर्य के चारों तरफ लाल और ब्लू रंग का घेरा बन गया। यह नजारा दोपहर 12.10 से 12.40 बजे के बीच दिखाई दिया। दरअसल, इस दुर्लभ नजारे को '22 डिग्री सर्कुलर हेलो' के नाम से जाना जाता है।
पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया से गिरफ्तार छोटा राजन को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। राजन को ये धमकियां डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील की तरफ से मिल रही हैं। शकील ने मैसेज और कॉल के जरिए राजन को जल्द से जल्द मारने की धमकी दी है।
गरीबी रेखा के नीचे गुजारा करने वाले परिवारों को मुफ्त घरेलू रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने की उज्जवला योजना का पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बलिया में उद्घाटन किया। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इस सब्सिडी को गरीब लोगों को मुहैया कराने की स्कीम तैयार की है।
गर्मी हो या सर्दी, आपकी कार कई मायनों में आपके लिए सफर आसान बनाती है। जिस तरह अलग-अलग मौसम में फिट रहने के लिए आप अलग तरह से अपने शरीर की देखभाल करते हैं, ठीक उसी तरह कार का भी मौसम के मुताबिक ख्याल रखना पड़ता है। जानें, गर्मियों में किन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी कार को 'कूल' बनाए रख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment