अगुस्टा वेस्टलैंड को लेकर कांग्रेस और सरकार में जारी जुबानी जंग के बीच संसद की कार्यवाही का रिकॉर्ड विपक्षी पार्टी की मुश्किल बढ़ा सकती है। इटली की अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने अगुस्टा वेस्टलैंड को प्रतिबंधित कर दिया था और मोदी सरकार के गठन के बाद यह बैन हटा लिया गया।
पतंजलि आयुर्वेद की शानदार ग्रोथ के बाद कोलगेट-पामोलिव के ग्लोबल चीफ एग्जिक्यूटिव इयान कुक ने पहली बार हर्बल सेगमेंट में प्रतियोगिता की बात मानी है। उन्होंने कहा कि उनकी योजना 'नेचुरल' स्पेस में नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने की है।
इस्लामिक स्टेट का एक भारतीय आतंकवादी 2014 में अफगानिस्तान में लड़ते हुए मारा गया था। अब वह इस्लामिक स्टेट का नया पोस्टर बॉय बन चुका है ताकि इस आतंकी संगठन में भर्ती होने के लिए भारत से मुस्लिम युवाओं को आकर्षित किया जा सके। आईएस ने भारतीय आतंकवादी अनवर हुसैन का एक विडियो जारी किया है।
कश्मीर घाटी में अब करीब 200 आतंकी ही बचे हैं। आतंकी खासकर साउथ कश्मीर तक ही सिमट चुके हैं। इसके बावजूद कश्मीर 'भय की घाटी' बनी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों की संख्या की चिंता नहीं रही। सबसे बड़ी चिंता स्थानीय आबादी द्वारा किया जा रहा आतंकियों का समर्थन है।
आर्म्स ऐक्ट के तहत दोषी पाए जाने के बाद अपनी सजा काटकर बाहर निकले संजय दत्त मीडिया और सोशल लाइफ से दूरी बनाए हुए हैं। रविवार को संजू बाबा अपने पारिवारिक राजनीतिक रुझान से अलग BJP की तरफ से आयोजित महाराष्ट्र दिवस के उत्सव में शामिल हुए। आयोजन BJP के स्थानीय नेता मोहित कामभोज ने करवाया था।
इटली की एक और कंपनी के साथ भारत सरकार की इकाइयों की डील को लेकर संदेह पैदा हो रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है। मामला साइपेम और इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के बीच कॉन्ट्रैक्ट का है।
इटैलियन मोटर साइकल ब्रैंड एमवी अगुस्टा 9 मई से भारत में अपना कारोबार शुरू करने जा रहा है। इसकी फॉर्मल लॉन्चिंग पुणे में होगी और वह काईनेटिक ग्रुप के साथ इंडियन मार्केट में उतर रहा है और अपने सेल्स ऐंड सर्विस का नाम 'मोटरोयेल' रखा है। आइये आगे क्लिक कर जानते हैं कि अगुस्टा कौन-सी बाइक्स भारत में लॉन्च करने जा रहा है... (सभी तस्वीरें एमवी अगुस्टा की वेबसाइट से)
No comments:
Post a Comment