यदि आप दो महीने से बेरोजगार हैं और पीएफ की राशि निकलना चाहते हैं तो अगले 15 दिनों के भीतर आपको यह काम कर लेना चाहिए। इसके बाद पीएफ निकासी की रकम की सीमा तय हो जाएगी और कोई भी खाताधारक 58 साल की उम्र के बाद ही अकाउंट में जमा अपनी पूरी राशि निकाल सकेगा।
चीन ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और फिलीपीन की संयुक्त गश्तों का 'कड़ा विरोध' जताते हुए कहा कि यह 'हानिकारक' कदम क्षेत्रीय विरोधों को भड़काएगा और इस विवादित क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने पेंटागन के उस बयान पर अपना रुख स्पष्ट किया है, जिसके तहत कहा गया था कि दक्षिण चीन सागर में अमेरिका-फिलीपीन की संयुक्त गश्तें 'नियमित' रूप से होंगी।
श्मशान वैसे तो डराने वाली और दुख बढ़ाने वाली जगह है लेकिन काशी यानी बनारस के लिए इसके मायने ही अलग हैं। इसकी एक झलक चैत्र नवरात्र में तब देखने को मिलती है जब काशी का मणिकर्णिका घाट नाच-रंगों से भर उठता है।
चैत्र नवरात्र के सातवें दिन मणिकर्णिका पर हुए नगरवधुओं के नाच ने खूब समा बांधा। इसकी झलक देखने के लिए आगे की स्लाइड पर क्लिक करें...
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने में जुटे टेड क्रूज को लेकर उनके कॉलेज रूममेट ने एक नया खुलासा किया है। क्रूज के पूर्व रूमेट क्रेग मेजिन ने उनके कानूनी कोशिशों पर एक रिपोर्ट पब्लिश की है जिसमें वह हस्तमैथुन के खिलाफ काम कर रहे थे। क्रेग और क्रूज प्रिंस्टन में रूमेट थे।
इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 16.2 प्रतिशत बढ़कर 3,597 करोड़ रुपये हो गया। इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को 2014-15 की जनवरी-मार्च की तिमाही में 3,097 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कप्तान बदला, कोच बदला, मेंटर के तौर पर मशहूर दिग्गज राहुल द्रविड़ जुड़े। बावजूद इसके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की किस्मत नहीं बदली। इस सीजन टीम से IPL में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन उसे पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment