प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि उसने अगुस्टा डील में रिश्वत कमाने वाले लोगों की पहचान कर ली है। ED ने कहा कि जिन नेताओं, नौकरशाहों, वायु सेना अधिकारियों व अन्य लोगों ने इस सौदे में पैसा कमाया, उनकी पहचान कर ली गई है। ED जल्द ही तत्कालीन वायु सेना प्रमुख को पूछताछ के लिए बुला रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर आश्वस्त डॉनल्ड ट्रंप ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि जब वह महिला टीनेज थी तब उन्होंने रेप किया था। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी हासिल करने के करीब पहुंचे डॉनल्ड ट्रंप पर पीड़िता ने यौन हमले का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अमेरिकी फाइनैंशर जेफ्री एप्सटाइन के साथ ट्रंप पर भी आरोप लगाया है।
श्रीनिवास रामानुजन पर बनी मूवी 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' की बुधवार रात स्क्रीनिंग हुई। मैथ्स को लेकर उनके स्ट्रगल और इसमें उनकी दिलचस्पी को देख ये लोग इमोशनल ही नहीं हुए, बल्कि कई लोगों को आंसू भी आ गए। यह फिल्म दुनियाभर में...
चंडीगढ़ के राज्य उपभोक्ता आयोग ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के दो निदेशकों को दो साल जेल की सजा सुनाई है। दिल्ली के दो उपभोक्ताओं से कीमत लेने के बावजूद यूनिटेक लिमिटेड ने उन्हें उनके फ्लैट का कब्जा नहीं दिया था।
No comments:
Post a Comment