जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके रविवार करीब 4 बजकर 1 मिनट पर महसूस किए गए और करीब 2 मिनट तक आते रहे। भूकंप के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवा को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, हालांकि अब सेवा बहाल कर दी गई है।
कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर हादसे में एक अहम जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मंदिर में आतिशबाजी का एक कंपीटीशन रखा गया था। इसे जीतने पर मिलने वाली बाइक के लालच में जमकर आतिशबाजी की गई, जिसका नतीजा भयंकर आग के रूप में देखने को मिला।
केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी के बाद हुए विस्फोट में मरने वालों संख्या 106 पहुंच गई है। इस आंकड़े में अभी और इजाफा होने की आशंका है। हादसे में 300 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। पीएम मोदी हालात का जायजा लेने के लिए कोल्लम पहुंचने वाले हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने क्लाउड सीडिंग (बादलों का बीजारोपण) की योजना बनाई है। मॉनसून की शुरुआत के साथ ही महाराष्ट्र सरकार इस स्कीम पर काम करने की योजना बना रही है ताकी पानी की कमी न होने पाए और मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों में पीने के पानी की पूरी उपलब्धता हो सके।
ओडिशा में प्रस्तावित 50,000 करोड़ रुपये की पॉस्को स्टील परियोजना के भविष्य पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी ने पर्यावरण संबंधी मंजूरियां न मिलने के चलते इस योजना को स्थापित करने में अपनी दिलचस्पी कम कर दी है।
ऑटो एक्सपो 2016 में हॉन्डा ने अपनी लाइटवेट मिनीबाइक 'नवी' को दुनिया के सामने पेश किया था। अपनी तरह की अनोखी और खास यह बाइक पूरी तरह से भारत में तैयार की गई है।
No comments:
Post a Comment