मानवाधिकार की स्थिति को लेकर अमेरिकी गृह राज्य विभाग की रिपोर्ट में भारत की तीखी आलोचना की गई है। 2015 की रिपोर्ट के 'एक्स्ट्रा जूडिशल किलिंग' अनुभाग में पिछले साल 7 अप्रैल को 20 संदिग्ध चंदन तस्करों के 'एनकाउंटर' का जिक्र किया गया है।
कुपवाड़ा में आर्मी कैंप की फायरिंग में हुई एक लड़के की मौत के कारण कश्मीर घाटी में एक बार फिर शुक्रवार को हिंसा भड़क गई। इस हिंसा ने कुपवाड़ा के बाहर के कई इलाकों को हिला कर रख दिया। कुपवाड़ा 4 दिनों अशांति का केंद्र बना रहा। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने कुछ उत्तेजित युवकों से बात की।
पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही जासूसी की कोशिशों के बीच इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने अपने जवानों को फेसबुक के स्तेमाल के लिए सावधान किया है। जवानों को खासकर अनजानी लड़कियों के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से बचने को कहा गया है।
एक दशक पहले भारत के रिटेल मार्केट में ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत के बाद बड़ा बदलाव आया था। अब पतंजलि आयुर्वेद के चलते रिटेल मार्केट की दिग्गज कंपनियों को बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही है। कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की कंपनियां अब पतंजलि की वजह से रणनीति में बदलाव की कोशिश में हैं।
पहली जीत के लिए उतरीं दो टीमों में से जीत शानदार खेल दिखाने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथ लगी। दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट से हराया और इस जीत के हीरो दो खिलाड़ी रहे, पहले 11 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा और दूसरे 42 गेंदों में 59 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक।
No comments:
Post a Comment