भारतीय सेना पाकिस्तान से लगी सीमा पर होने वाले हमलों का तुरंत जवाब देने के लिए अपनी युद्ध रणनीति को धार देने में लगी है। इसके लिए भारतीय सेना थार के रेगिस्तान में सेना का व्यापक अभ्यास करने जा रही है, जिसे 'शत्रुजीत' कोडनेम दिया गया है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि ब्रिटेन का शाही जोड़ा हमारे माननीय PM साहब से मिलने भी पहुंचा था। मित्रो! यही मुलाकात थी जहां साबित हुआ कि अपने PM सिर्फ 56 इंच का सीना ही नहीं, ढाई किलो का हाथ भी रखते हैं। :P कैसे? सारे सबूत मिलेंगे... आगे की स्लाइड्स पर देखिए...
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज अपनी ही पार्टी से नाराज हैं। उन्हें लग रहा है कि पनामा लीक्स में उनके पिता के नाम आने के बाद विपक्ष को जिस तरीके से जवाब दिया जाना चाहिए था या उनके पिता का बचाव होना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है।
कर्नाटक हाई कोर्ट ने मैसूर फैमिली कोर्ट के एक आदेश को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि अगर एक लड़की को अपनी शादी के बाद की 'फर्स्ट नाइट' की तैयारी खुद करनी पड़े और उसे अपने पति से शादी के रिसेप्शन के बाद साथ में रात गुजारने के लिए विनती करनी पड़े तो इसे उस लड़की का अपमान समझा जाएगा।
बैंकों की बैलेंस शीट पर बैड लोन का आंकड़ा और बढ़ने वाला है। पंजाब के गोदामों से अनाज गायब होने के रूप में सामने आए एक नए स्कैंडल से प्रकाश सिंह बादल प्रशासन की परेशानी तो बढ़ेगी ही, बैंकों को 12,000 करोड़ रुपये की चपत लगने का अंदेशा पैदा हो गया है।
No comments:
Post a Comment