नोएडा में आम्रपाली में वक्त से फ्लैट ने मिलने के कारण कुछ ग्राहकों में आक्रोश जागा। उन्होंने अपने गुस्से को सोशल मीडिया पर उतारा और ट्विटर का सहारा लेकर आम्रपाली के ब्रैंड ऐंबैसडर धोनी से कैंपेनिंग छोड़ने के लिए आग्रह किया। ट्विटर पर करीब 35 लाख लोगों ने #AmrapaliMisuseDhoni इस्तेमाल किया।
सियासत में 'पोस्टर पॉलिटिक्स' कोई नई बात नहीं है। लेकिन हाल के सालों में यह कुछ ज्यादा ही तेज हुई है। इसी क्रम में उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक संकट के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का एक ऐसा पोस्टर सामने आया है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है।
एक्वाडोर के सेंट्रल कोस्ट में शनिवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। एक्वाडोर के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने कहा कि इसमें अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। ग्लास ने कहा कि सारी मौतें मंटा, ग्वायाकिल और पोर्तोवियो में हुई हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस दशक का यह सबसे ताकतवर भूकंप है।
'भाभीजी घर पर हैं' को अपनी नई भाभी मिल ही गईं। अंगूरी यानी शिल्पा शिंदे से विवाद के बाद सीरियल वालों को नई अंगूरी की तलाश थी। अब तिवारी जी की बीवी अंगूरी और विभूति जी की नई भाभी का रोल अदा करेंगी शुभांगी अत्रे...
ब्रिक्स देशों की ओर से स्थापित किए गए न्यू डिवेलपमेंट बैंक ने पहला लोन जारी किया है। बैंक ने नवीकरणीय ऊर्जा प्रॉजेक्ट्स के लिए 811 मिलियन डॉलर यानी करीब 5,352 करोड़ रुपये का भारी-भरकम लोन जारी किया है।
No comments:
Post a Comment