बीजेपी ने 5 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य, कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पंजाब विजय सांपला, तेलंगाना में डॉ. के लक्ष्मण और तापिर गाव को अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि अब महिलाएं भी मंदिर के पवित्र स्थान पर पूजा कर सकेंगी। इसके साथ ही इस मंदिर में महिलाओं की पवित्र चूबतरे की पूजा नहीं करने की 400 साल पुरानी परंपरा का अंत हो जाएगा।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने शुक्रवार को कोलकाता फ्लाइओवर हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को कोसने के लिए मोदी द्वारा इस्तेमाल भाषा पर सवाल उठाए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन योजना की शुरुआत बडे़ जोर-शोर से की थी, लेकिन अब यही जन-धन खाते बैंकों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। बैंक अधिकारियों की मानें तो आरबीआई के दबाव के चलते 'जीरो बैलेंस' पर खुले इन खातों को ऐक्टिव रखने के लिए बैंकों की तरफ से खुद पैसे डाले जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment