उत्तराखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार के एक ऐतिहासिक फैसले में केंद्र सरकार को तगड़ा झटका देते हुए प्रदेश में लगाए गए राष्ट्रपति शासन को हटा दिया। हाई कोर्ट ने इसके साथ ही कांग्रेस के 9 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के स्पीकर के फैसले पर मुहर लगा दी। कोर्ट ने कांग्रेस सरकार को 29 अप्रैल को बहुमत साबित करने को कहा है।
बॉम्बे हाई कोर्ट के बाद अब राजस्थान हाई कोर्ट ने सूखे की समस्या के दौरान आईपीएल का मैच कराने पर तल्खी दिखाई है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से गुरुवार को पूछा कि महाराष्ट्र से अधिक पानी की किल्लत होने के बावजूद प्रदेश में आईपीएल के मैच क्यों कराए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिविल सर्विस डे पर 'आलसी' सरकारी बाबुओं को अपने चुटीले अंदाज में देश के लिए कुछ करने की सीख दी। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने आईएएस अधिकारियों को नेताओं से ज्यादा ताकतवर बताया।
आए दिन अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार कहा है कि हिंदू लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है कि सभी धर्मों के लोगों के लिए अधिकतम 2 बच्चे पैदा करने का अनिवार्य कानून बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद अहम है।
टाटा स्टील के ब्रिटेन में पोर्ट टैलबॉट प्लांट को खरीदने पर इस प्लांट का सीनियर मैनेजमेंट विचार कर रहा है। मैनेजिंग डायरेक्टर स्टुअर्ट विल्कि की अगुवाई में सीनियर मैनेजर्स घाटे में चल रहे इस प्लांट को प्राइवेट इनवेस्टर्स और सरकारी मदद के साथ खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ शिकायत की गई है। यह शिकायत झारखंड के राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी के जनता दरबार में की गई है। मामला राज्य की राजधानी रांची के हरमू इलाके में स्थित धोनी के पुश्तैनी घर में बने स्विमिंग पूल का है।
No comments:
Post a Comment