संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में रोड़ा अटकाने वाले चीन को घेरने के लिए भारत अब उईगर का दांव चल सकता है। भारत इस मामले में फिलहाल चीन के रोड़ा अटकाने की वजहें पूछ रहा है। इसपर चीन ने कहा है कि भारत इस मामले पर पाकिस्तान से जाकर सलाह ले।
सरकारी बैंकों ने तय किया है कि वे पंजाब सरकार को अनाज खरीद कार्यक्रम के लिए लोन नहीं देंगे। किसी राज्य के खिलाफ यह असाधारण कार्रवाई है। एसबीआई की अगुवाई में 30 से ज्यादा बैंकों ने यह भी तय किया कि वे केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ रहे डॉनल्ड ट्रंप के कैंपेन के तार 'पाकिस्तान-कश्मीर' होते हुए आईएसआई से जुड़ते दिख रहे हैं। ट्रंप के कैंपेन के शीर्ष सहयोगी पॉल मैनाफर्ट कश्मीरी अमेरिकन काउंसिल के रजिस्टर्ड लॉबिअस्ट रहे हैं।
कोहिनूर सहित अन्य कई भारतीय राजाओं का ब्रिटिश म्यूजियमों में रखा खजाना वापस भारत में लेकर आने संबंधी एक याचिका पर अदालत के सामने अपना रुख साफ करते हुए केंद्र ने कहा कि भारत को कोहिनूर पर दावा पेश नहीं करना चाहिए। सरकार की ओर से कहा गया है कि ब्रिटिश राज ने कोहिनूर को ना तो चुराया और ना ही जबरन छीना।
पीएफ निकासी के प्रस्तावित नियमों में केंद्र सरकार ने संशोधन कर दिया है। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को नियमों में संशोधन का ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी खाताधारक इलाज, हाउजिंग, शादी और बच्चों की पढ़ाई के लिए खाते में जमा पूरी राशि निकाल सकता है।
No comments:
Post a Comment