दीर्घकालिक वीजा पर भारत में रहने वाले पाकिस्तानी अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को जल्द ही संपत्ति खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक की अनुमति मिल सकती है। ऐसे लोग भारत में पैन और आधार कार्ड भी बनवा सकेंगे। मोदी सरकार सीमा पार से आए अल्पसंख्यक हिंदुओं को खास सुविधा देने की तैयारी में है।
ठेका मजदूरों की प्रति माह न्यूनतम मजदूरी 10,000 रुपये तय हो, इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करने वाली है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
बेल्जियम के गृह मंत्री यान जैंबन ने शनिवार को कहा कि मुस्लिम आबादी का एक अहम हिस्सा आतंकी हमले का जश्न मना रहा था। उन्होंने सोसायटी में प्रवासियों को एकीकृत करने में नाकाम रहने के लिए देश की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। जैंबन ने यह बात फ्लेमिश लैंग्वेज के अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर की 10 साल की अदिति ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ करने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखी तो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पीएम उसकी चिट्ठी का जवाब देंगे। इस चिट्ठी में पीएम ने अदिति के 'सकारात्मक और आशावादी' नजरिए के लिए उसका आभार जताया है।
ठेका मजदूरों की प्रति माह न्यूनतम मजदूरी 10,000 रुपये तय हो, इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करने वाली है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment