संसद में सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण के बेहद हंगामेदार रहने के आसार हैं। इस बात की आशंका है कि कांग्रेस उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ और इशरत मामले में भी सरकार पर पूरी ताकत से हमले करेगी। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अबतक के रुख से भी साफ है कि पार्टी केंद्र सरकार के फैसले को जायज ठहराने के अपने स्टैंड पर कायम रहेगी।
भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) में आतंकियों को भर्ती करने वाला मोहम्मद शफी अर्मार सीरिया में कुछ दिन पहले अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारा गया। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है। शफी को यूसुफ नाम से भी जाना जाता था। कहा जा रहा है कि यूसुफ आईएस चीफ अबु बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी था। उसे इंडिया में इस्लामिक स्टेट की जड़ें मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और NCP नेता छगन भुजबल 14 मार्च से मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। सेंट जॉर्ज अस्पताल में इन दिनों इलाज के लिए भर्ती छगन भुजबल की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर में कभी महाराष्ट्र के कद्दावर नेता वीलचेयर पर बेहद कमजोर और उम्रदराज दिख रहे हैं।
शिरडी साईं बाबा के मंदिर के दानपात्र में सोने-चांदी के जेवर और महंगे रत्न मिलना आम बात है। शायद इसी वजह से जब दान पात्र में दो हीरे के नेकलेस मिले, तो उन्हें अचरज नहीं हुआ। हालांकि, इन नेकलेस की कीमत जान प्रशासन भी हैरान हुए बिना नहीं रह सका। नेकलेस की कीमत 92 लाख के करीब बताई जा रही है।
ए. मोहन का परिवार परंपरागत तौर पर वामपंथी रहा है। उनका इस विचारधारा में यकीन इतना गहरा है कि उन्होंने अपने तीनों बेटों का नाम भी कम्युनिज़म, लेनिनिज़म और सोशलिज़म रखा है। जहां दुनिया में वामपंथ के इन तीनों मॉडलों में अंतर को लेकर बहस चलती रहती है, वहीं इस परिवार में ये तीनों भाईचारे के साथ खुशी-खुशी जी रहे हैं।
भारत विदेशी निवेशकों के लिए रूल्स और आसान करना चाहता है। इकनॉमिक अफेयर्स सेक्रटरी शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार विदेशी निवेशकों के लिए अप्रूवल का झंझट कम करना चाहती है। उन्होंने बजट घोषणाओं पर अमल का वादा किया और यह भी कहा कि अहम मंत्रालयों की ओर से इनवेस्टमेंट में कोई देरी नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment