एक पूर्व कोस्ट गार्ड मेंबर को 18 महीने की बच्ची के साथ के साथ रेप में दोषी ठहराया गया है। इसने रेप का विडियो भी बनाया था। गुरुवार को मिशिगन जज ने उस रेपिस्ट को 200 साल कैद की सजा सुनाई है। केंट काउंटी सर्किट के जज मार्क ट्रसक ने 29 साल के एरिक डेविन मास्टर्स को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, 'तुम सच में शैतान हो।
आम्रपाली की तरफ से घोषित विला नहीं मिलने पर 'नाराज' हरभजन ने धोनी के ब्रैंड ऐंबैसडरशिप छोड़ने पर ट्वीट कर जताई खुशी। भज्जी के ट्वीट का हुआ असर। आम्रपाली सीएमडी अनिल शर्मा ने कहा कि क्रिकेटरों को विला देने के लिए तैयार हैं।
दक्षिण पश्चिमी जापान में 24 घंटे के अंतराल में आए दो शक्तिशाली भूकंपों में 29 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग ध्वस्त हो चुके घरों के मलबे में दबे हैं। भूकंप के कारण हजारों लोगों को जिम और होटल लॉबियों में जाकर शरण लेनी पड़ी है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है जिसके चलते अभी मरने वालों की संख्या का सही सही पता नहीं चल पाया है।
रघुराम राजन ने अमेरिका में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति ऐसी है, जैसे 'अंधों के बीच काना राजा'। कमजोर वैश्विक आर्थिक हालात के बीच आईएमएफ सहित विभिन्न संस्थानों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आर्थिक वृद्धि के लिहाज से 'चमकते बिंदुओं में से एक' करार दिया है।
No comments:
Post a Comment