दुनिया के सबसे अमीर मंदिर श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्रबंधन का कामकाज देखने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम में नई जान फूंक सकती है। दरअसल, टीटीडी अपना 7.5 टन सोना इस स्कीम में लगाने की योजना बना रही है।
अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने एक चुनावी वादे को पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव पूर्व दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा आफ सरकार ने किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए बिल तैयार कर लिया गया है। जनता की राय जानने के लिए बिल की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर डाली जाएगी।
आंध्र प्रदेश के एक डेप्युटी ट्रांसपॉर्ट कमिश्नर को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही उनकी 800 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है।
पतंजलि आयुर्वेद की सफलता के पीछे जिस शख्स का हाथ है, वह हैं आचार्य बालकृष्ण। किसी परंपरागत सीईओ के मुकाबले 43 साल के बालकृष्ण ने कंपनी को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा है, लेकिन उनका वर्किंग स्टाइल खासा अलग है।
दुनिया के सबसे अमीर मंदिर श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्रबंधन का कामकाज देखने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम में नई जान फूंक सकती है। दरअसल, टीटीडी अपना 7.5 टन सोना इस स्कीम में लगाने की योजना बना रही है।
प्रदूषण जांच में धोखाधड़ी करने के लिए अपनी कारों में एक सीक्रिट सॉफ्टवेयर लगाने का स्कैंडल सामने आने के बाद से ही फॉक्सवैगन की हालत पतली चल रही है। ऐसे में कंपनी ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर संकेत दिया है कि पुणे के चाकन स्थित प्लांट से कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। इस प्लांट में लगभग 4,000 लोग काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment