मेष (Aries): आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव होगा। घर का वातावरण आनंददायी रहेगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय में संतोष और छुटकारे का अनुभव करेंगे। सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
वृषभ (Tauras): आज आकस्मिक खर्च होने की संभावना है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। विद्यार्थीजनों को पढ़ने-लिखने में विघ्न आएगा। मन कुछ उद्विघ्न रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद घर में सुख-शांति का वातावरण बन जाएगा। आरोग्य में सुधार होगा।
मिथुन (Gemini): आज आपको जमीन, मकान आदि पत्रों या दस्तावेजों के विषय में सावधानी बरतनी होगी। परिवारजनों के साथ बिना कारण तनाव बढ़ेगा। संतानों के विषय में आपको चिंता रहेगी। विद्या, अभ्यास में विघ्न-बाधा आएगी।
कर्क (Cancer): आज का दिन आध्यात्मिक और गूढ़ विद्याओं में सिद्धि प्राप्त करने के लिए अच्छा है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आपको आनंदित रखेगा। आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे।
सिंह (Leo): आज आप मधुरवाणी से किसी कार्य में विजयी बनने के समर्थ होंगे। परिवार के लोगों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। परंतु मध्याहन के बाद भी किसी कार्य में बिना सोचे-समझे निर्णय न लीजिएगा, ऐसी गणेशजी सलाह देते हैं।
कन्या (Virgo): आज का आपका दिन शुभफलदायी है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। अपनी वाणी के प्रभाव से आप लाभदायी और प्रेमभरे सम्बंधों को स्थापित कर सकेंगे। आपकी वैचारिक समृद्धि अन्य जनों को प्रभावित कर सकेगी।
तुला (Libra): गणेशजी आपको आकस्मिक खर्च करने के लिऐ सावधानी बरतने के लिए कहते हैं। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण मित्रों के साथ उग्र चर्चा या झगड़ा न हो जाए इसका भी ध्यान रखिएगा। कोर्ट-कचहरी की कार्यवाही से संभलें।
वृश्चिक (Scorpio): आपको अनेक क्षेत्रों में लाभ और यश-कीर्ति प्राप्त होगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं। धन की प्राप्ति के लिए योग अच्छा है। मित्रों के पीछे धन खर्च होगा। परंतु साथ-साथ उनके साथ-साथ घूमने जाने का भी भरपूर आनंद आप उठा सकेंगे।
धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि आपका आज का दिन लाभकारी होगा। घर का क्षेत्र तथा व्यवसाय का क्षेत्र, दोनों क्षेत्रों में आनंदप्रद वातावरण आपको प्रफुल्लित रखेगा। शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। व्यवसाय में लाभ भी होगा।
मकर (Capricorn): गणेशजी कहते हैं कि आपके लिए आज का दिन पूर्ण रूप से शुभ फलदायी है। विदेश-स्थित सम्बंधीजनों के समाचार से आपका मन प्रफुल्लित होगा। धार्मिक यात्रा की संभावना है। आपके मन में चल रही कार्ययोजना पूर्ण होगी।
कुंभ (Aquarius): आज का संपूर्ण दिन शुभफलदायी होगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। क्रोध और वाणी पर आज संयम रखिएगा। परिवारजनों के साथ वाद-विवाद में न पड़िएगा। मध्याहन के बाद स्वजनों तथा मित्रों के साथ आपका समय बहुत आनंदपूर्वक बीतेगा।
मीन (Pisces): आज का दिन दैनिक कार्यों में आपको शांति प्रदान करेगा। किसी मनोरंजक स्थल पर मित्रों या परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे। व्यापार में भागीदारों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा।(बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment