राष्ट्रपति पद के लिए सबसे मजबूत रिपब्लिकन दावेदार डॉनल्ड ट्रंप ने न्यू यॉर्क से प्राइमरी जीत दर्ज की। ट्रंप के लिए इस जीत के साथ उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी 1237 डेलिगेट्स के समर्थन के आंकड़े के और करीब आ जाएंगे।
जेडी(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 'बीजेपी/आरएसएस के खिलाफ राष्ट्रीय गठजोड़' के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की जो मुहिम छेड़ी है, उसे जनता परिवार से टूट कर निकले क्षेत्रीय दलों से ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है।
पाकिस्तान की एक जेल में बंद भारतीय कैदी किरपाल सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। सोमवार को उनका शव भारत लाकर अधिकारियों को सौंप दिया गया। शव से दिल और आमाशय जैसे अंग गायब थे। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के एक मामले में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।
PM मोदी इस जून में एक बार फिर अमेरिका जा सकते हैं। इससे पहले भी वह 3 बार USA जा चुके हैं, लेकिन तीनों ही बार उनका अमेरिका दौरा किसी अन्य कार्यक्रम के साथ जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार ओबामा ने अपने कार्यकाल के आखिरी चरण में दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी को स्टेट विजिट पर बुलाया है।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मों के साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। खबर है कि आमिर ने महाराष्ट्र में सूखा पीड़ित गांवों का दौरा करते हुए दो सबसे पीड़ित गांवों 'ताल' और 'कोरेगांव' को गोद ले लिया है...
स्टार्टअप्स में मोटी सैलरी का दौर कम से कम अभी के लिए तो खत्म हो गया है। लागत घटाने और कैश फ्लो बेहतर करने के लिए स्टार्टअप्स पर निवेशकों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। लिहाजा नई हायरिंग के लिए जो ऑफर दिए जा रहे हैं, वे पहले की तरह शानदार नहीं रह गए हैं।
गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद रोबिन उथप्पा के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। ने सिर्फ 28 गेंद में नौ चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान गौतम गंभीर (34) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
No comments:
Post a Comment