उत्तर प्रदेश के बिजनौर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी की रविवार को उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को दो बाइकसवार हमलावरों ने अंजाम दिया। इस हमले में कार में बैठी उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गईं। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।
जर्मनी के एक डिप्लौमेट ने पाकिस्तान में पकड़े 'जासूस' कुलभूषण जाधव के बारे में कहा है कि उन्हें तालिबान ने पकड़कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को बेच दिया। जर्मन डिप्लौमेट का बयान भारत के इस संदेह की पुष्टि करता है कि जाधव को कहीं और से अगवा किया गया था।
चीन को आगे चल कर यह एहसास हो सकता है कि भारत के खिलाफ पाक की मदद का मतलब अपनी राजनीतिक साख को लुटाना है। इसके कारण अंदरूनी भी हैं और बाहरी भी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था में ढलान देखी जा रही है और उसके विदेशी मुद्रा भंडार में भी 2015 में 500 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है।
लखनऊ की एक व्यस्त सड़क पर लखनऊ मेट्रो के निर्माणाधीन काम से सीमेंट और कंक्रीट का भारी मिश्रण एक चलती कार के ऊपर गिर गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। LMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि उनकी ओर से काफी सतर्कता बरती जाती है, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं उनके नियंत्रण से बाहर हैं।
No comments:
Post a Comment