उत्तर प्रदेश के बिजनौर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी तंजील अहमद के मर्डर की जांच राज्य और केंद्र दोनों की ही एजेंसियां कर रही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक तंजील को 21 गोलियां मारी गईं लेकिन इस दावे की स्वतंत्र सूत्रों से अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
महाराष्ट्र के नासिक में रैली के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय बोलने का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री फडणवीस का कहना है कि जो लोग भारत माता की जय बोलने से मना करते हैं, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार अब एक्सप्रेस को छोड़कर एक विशेष साइकल हाइवे बनाने जा रही है। 190 किलोमीटर लंबे इस साइकल हाइवे को आगरा से इटावा के शेर सफारी प्रॉजेक्ट के बीच बनाया जाएगा। इसपर केवल साइकिल चलाने की ही इजाजत होगी। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकल ही है।
No comments:
Post a Comment