'ये हैं मोहब्बतें' की स्टार दिव्यांका त्रिपाठी 8 जुलाई को अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार विवेक दहिया संग शादी के बंधन में बंध गईं है। बीते रविवार को इन्होंने चंडीगढ़ में अपनी एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। शादी के बाद दिव्यांका के ऐल्बम से यह तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने काला चश्मा पहन रखा है। ये सभी तस्वीरें 'ये हैं मोहब्बतें टीम' के इंस्टाग्राम से शेयर की गई हैं।
आगे देखिए, दिव्यांका और विवेक के रिसेप्शन की तसवीरें...
पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल से पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों के कामकाज पर लगातार दो महीने तक बारीक निगाह रखी थी। इस दौरान मंत्रियों और मंत्रालयों की रैंकिंग भी की गई। इसके अलावा एक टैलंट सिलेक्शन प्रोसेस चलाया गया, जिसमें कई सांसदों का मूल्यांकन कर 19 को मंत्री बनाया।
नई दिल्ली के बिजवासन फ्लाइओवर से उतरते हुए बेकाबू हुई क्लस्टर बस ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। बस की चपेट में बाइक के साथ एक के बाद एक कई कारें भी आ गईं। इस हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी का खात्मे को खुफिया एजेंसियां एक बोनस मान रही हैं। एजेंसियों को शुक्रवार को हुए एनकाउंटर के दौरान यह पता नहीं था कि इसमें बुरहान वानी भी शामिल है। राज्य पुलिस ने कहा है कि वानी की मौत के बारे में तभी पता चल सका जब उसकी लाश अधिकारियों की आंखों के सामने आई।
श्रम मंत्रालय हाई-इनकम वर्किंग ग्रुप के लिए पेंशन स्कीम पर विचार कर रहा है । कन्सेप्चुअलाइजेशन प्रोसेस में शामिल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटी से कहा कि शुरुआती विचार रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के अधीन स्कीम शुरू करने का है ताकि पेंशन फंड को इग्जेंप्ट, इग्जेंप्ट, इग्जेंप्ट (EEE) स्टेटस मिल सके।
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी का नाम सोचकर ही कार के दीवानों का दिल तेजी से धड़कने लगता है। इसकी कीमत करोड़ों में होती है, फिर भी कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसे खरीदने वाले कई लोग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, कंपनी को तो यह भी लगता है कि खरीदने वालों की तादाद खूब बढ़ती जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानें कि लैंबॉर्गिनी को क्यों है इंडिया पर इतना भरोसा...
No comments:
Post a Comment