पाकिस्तान द्वारा यूनाइटेड नेशन में हिजुबल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने का मुद्दा उठाने पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। इंडिया ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का गुणगान कर रहा है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी का हिस्सा बना लिया है। पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए भारत ने कहा कि वह दूसरों के क्षेत्र में लोगों को गुमराह कर रहा है।
डेविड कैमरन की जगह बुधवार को टरीसा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गईं। कहा जा रहा है कि टरीसा मे के लिए यह सर्वोच्च पद से ज्यादा एक जटिल जिम्मेदारी है। यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के बाद की स्थिति को संभाललना किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से टरीसा मे को निपटना है।
भारत ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान की तरफ से बनाए जा रहे कूटनीतिक दबाव का जवाब देने की तैयारी कर ली है। विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन कर सकता है।
विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की स्काइप के जरिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। नाइक गुरुवार को दक्षिण मुंबई के महफिल हॉल में कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना पक्ष रखने वाले थे। फिलहाल वह व्याख्यान देने के सिलसिले में देश से बाहर हैं। माना जा रहा है कि विवादित उपदेशक सउदी अरब में हैं।
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) एक कंसल्टेशन पेपर लाया है जो सार्वजनिक जगहों पर वाई-फाई के जरिए ब्रॉडबैंड की उपलब्धता बढ़ाने के लिए मजबूत आधार तैयार करता है। इस मकसद के लिए मौजूदा डेटा टैरिफ्स में बड़ी कटौती की बात कही गई है।
भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने दादा यानी सौरभ गांगुली को एक और उपनाम दे दिया है। सहवाग ने दादा को लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर नचाने की बहुचर्चित हरकत के लिए उन्हें सलमान खान बताया है।
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी का नाम सोचकर ही कार के दीवानों का दिल तेजी से धड़कने लगता है। इसकी कीमत करोड़ों में होती है, फिर भी कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसे खरीदने वाले कई लोग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, कंपनी को तो यह भी लगता है कि खरीदने वालों की तादाद खूब बढ़ती जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानें कि लैंबॉर्गिनी को क्यों है इंडिया पर इतना भरोसा...
No comments:
Post a Comment