पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्य सभा से इस्तीफे के बाद यह लगभग साफ हो चुका है कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। नवजोत सिंह सिद्धू इस साल के आखिर में पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं।
संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर पर बुलाई चर्चा में उच्च सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर पर जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कश्मीर के हालात के लिए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसके जवाब में अरुण जेटली ने इसे राजनीति से प्रेरित बयान बताया।
सुप्रीम कोर्ट ने एक लैंडमार्क फैसला सुनाते हुए जस्टिस लोढ़ा कमिटी की मुख्य सिफारिशों को मान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी की तरफ से पदाधिकारियों पर उम्र की बंदिश और बीसीसीआई में मंत्रियों को पद लेने से रोकने समेत मुख्य सिफारिशों पर अपनी सहमति दे दी है।
केन्द्र में नई सरकार बनने के बाद से लोकसभा में सरकार से सवाल पूछने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सबसे पीछे हैं। राहुल के साथ उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी 16वीं लोकसभा में अब तक एक भी सवाल नहीं पूछा है। सबसे अधिक जवाब स्मृति इरानी से मांगे गए।
पूरी दुनिया में धूम मचा रहा पोकेमॉन गो भले ही भारत में ऑफिशली लॉन्च न हुआ हो, मगर बहुत से लोग इसे इंजॉय कर रहे हैं। आप भी जानें, कैसे खेलते हैं पोकेमॉन गो...
सुप्रीम कोर्ट ने एक लैंडमार्क फैसला सुनाते हुए जस्टिस लोढ़ा कमिटी की मुख्य सिफारिशों को मान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी की तरफ से पदाधिकारियों पर उम्र की बंदिश और बीसीसीआई में मंत्रियों को पद लेने से रोकने समेत मुख्य सिफारिशों पर अपनी सहमति दे दी है।
No comments:
Post a Comment