बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए AN-32 विमान की तलाश शनिवार को भी जारी है और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बड़े स्तर पर शुरू किए गए इस तलाश अभियान की निगरानी करने के लिए चेन्नै पहुंच गए हैं। विमान में 29 लोग सवार थे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि तलाश पूरे जोरों से जारी है और अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रिलायंस स्पोर्ट्स फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कूली फुटबॉल खिलाड़ियों से मुखातिब हुए। बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आ रहे मोदी इस दौरान युवा खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते दिखे। मोदी ने खिलाड़ियों से जो सवाल सबसे ज्यादा किया, वह था- 'हारने के बाद क्या करोगे?'
लुधियाना की 15 साल की किशोरी जाह्नवी 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक इलाके में तिरंगा झंडा फहराना चाहती हैं। जाह्नवी उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को ओपन डिबेट की चुनौती दी थी। जाह्नवी ने ऐलान किया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल चौक पर झंडा फहराएंगी।
आतंकी सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान में कई किलोमीटर लंबा 'कश्मीर कारवां' निकाला। खबरों के मुताबिक इसमें पाकिस्तान के कई प्रांतीय मंत्री भी शामिल हुए। हाफिज ने कश्मीर की आशिया अंद्राबी को अपनी बहन बताया और कहा कि आशिया ने मदद मांगने के लिए उसे फोन किया था। हाफिज ने कहा कि बुरहान वानी ने भी उसे फोन किया था।
मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट में CGHS के रिटायर्ड अफसर विजय कुमार की बेरहमी से हत्या के आरोप में पुलिस ने उस युवती को अरेस्ट कर लिया है, जिसकी तस्वीर अपार्टमेंट से निकलते समय CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है। हालांकि दुनिया में जिन देशों को टाइगर इकनॉमी का दर्जा तब हासिल था, वे भारत के पूरब में थे। अगर किसी पशु को रूपक के रूप में इस्तेमाल करें तो भारत 1991 से पहले मेमना था। 25 साल बाद आज इंडियन इकनॉमी दहाड़ रही है और दुनिया इस टाइगर की चमक देख रही है। उस मेमने का इस टाइगर के रूप में आ जाना ही इंडिया के इकनॉमिक रिफॉर्म्स की कहानी है। आगे की स्लाइड्स में क्लिक कर के जानिए क्या हु्ए थे सुधार और क्या है उनका असर 25 साल बाद...
रूस में शरण लेकर रह रहे अमेरिका के कंप्यूटर प्रफेशनल और CIA के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडन एक ऐसा डिवाइस बना रहे हैं, जो स्मार्टफोन्स को सरकार के जासूसों से बचाने में सक्षम होगा। खबर....
No comments:
Post a Comment