बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक कैफे में आतंकी हमले में 20 लोगों की हत्या के बाद विवादों में आए इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक लगातार सफाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ नाइक के साथ कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह का पुराना विडियो क्लिप सामने आया तो उनसे भी तीखे सवाल पूछे गए। दिग्विजय सिंह सितंबर 2012 में जाकिर नाइक के मंच पर पहुंचे थे।
अश्वेतों पर पुलिस की शूटिंग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बंदूकधारियों ने डालस के चार पुलिस ऑफिसर्स को गोली मार जान ले ली। डालस पुलिस चीफ डेविड ब्राउन ने कहा कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए इस मामले में व्यापक सर्च अभियान चलाया गया है। सिटी में प्रदर्शनकारियों के मार्च के दौरान फायरिंग हुई। प्रदर्शनकारी मिनेसोटा में फिलांदो कास्टिले और लुइजियाना में अल्टोन स्टार्लिंग की मौत से खफा थे।
मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए चेहरों को शपथ ग्रहण समारोह से महज 48 घंटे पहले इस बारे में बताया गया। यहां तक कि सीनियर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी अपने दर्जे में बदलाव के बारे में अचानक जानकारी दी गई। जावड़ेकर को मंगलवार को कैबिनेट रैंक देकर एचआरडी मंत्री बनाया गया था।
अमेरिकी टेलिविजन होस्ट बिल ओ रीले ने राष्ट्रपति ओबामा की पारंपरिक इस्लामिक पोशाक में ली गई तस्वीरों को अपने प्रोग्राम में पेश कर सनसनी खड़ी कर दी है। इन तस्वीरों के आधार पर उन्होंने कहा कि ओबामा भावनात्मक रूप से इस्लाम के साथ जुड़े हैं और इसीलिए IS को रोकने में प्रभावी साबित नहीं हो सके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण ओबामा इस्लामिक आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देशभर में ब्लैक मनी रखनेवाले संदिग्ध लोगों का एक डेटाबैंक तैयार किया है। इसमें उन लोगों के नाम हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में बैंकिंग चैनल्स के जरिए अनअकाउंटैड कैश में से बड़े अमाउंट को लीगल बनाने के लिए एंट्री ऑपरेटर्स की मदद ली थी।
सड़क परिवहन मंत्रालय की साल 2005 से पहले खरीदे गए 28 मिलियन वाहनों को रिटायर करने की योजना ठंडी पड़ती दिख रही है। राजस्व विभाग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मंत्रालय के प्रस्ताव में कहा गया था कि ऐसी पुरानी गाड़ियों के मालिक अगर खुद ही अपने पुराने वाहनों को छोड़कर नए वाहन खरीदने के लिए सामने आते हैं, उन्हें उत्पाद शुल्क में छूट दी जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment