अरुणाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड के चमोली जिले में चीनी सेना की घुसपैठ की रिपोर्ट बड़ा हंगामा खड़ा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने 19 जुलाई को गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजकर चमोली जिले में चीन की सेना द्वारा घुसपैठ किए जाने की जानकारी दी थी।
पहलवान नरसिंह यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। 5 जुलाई को डोप टेस्ट के लिए उनका दूसरा सैंपल लिया गया था। नरसिंह इसमें भी फेल हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को ही इस बात की घोषणा हुई थी कि 74 किलोवर्ग में नरसिंह यादव की जगह प्रवीण राणा रियो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मंदसौर में कथित तौर पर गाय का मांस ले जाने के आरोप में 'हिंदू संगठनों' द्वारा दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई का मामला बुधवार को राज्यसभा में BSP ने जोरशोर से उठाया। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए MP के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि कानून अपना हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन डॉनल्ड ट्रंप के पक्ष में हस्तक्षेप कर रहे हैं? कहा जा रहा है कि डीएनसी ईमेल्स लीक होने के बाद इसके मजबूत संकेत मिले हैं। इन आरोपों को हिलरी क्लिंटन और पुतिन के कड़वाहट भरे अतीत के संदर्भ में भी देखा जा रहा है। दूसरी तरफ ट्रंप और पुतिन एक दूसरे की तारीफ भी खुलकर कर चुके हैं।
अगस्त के पहले सप्ताह में मुंबई से दिल्ली के बीच का सफर और छोटा हो सकता है। दोनों महानगरों के बीच का सफर 13 घंटे का हो सकता है। स्पेन की हाईस्पीड ताल्गो ट्रेन 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच मुंबई से दिल्ली के बीच अपने फाइनल ट्रायल के तहत तीन फेरे लगाएगी।
टैक्स रिटर्न भरने में चार दिन ही बाकी हैं और आपने फॉर्म डाउनलोड करके भरना शुरू कर दिया होगा। अगर आप फॉर्म खुद भर रहे हैं तो कई प्रश्न आपके दिमाग में आ रहे होंगे। वैसे तो आपको टैक्स रिटर्न भरने से जुड़े प्रश्नों का उत्तर आसानी से इंटनेट और एक्सपर्ट्स से मिल जाता है लेकिन कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो आप पूछने में हिचकिचाते हैं और एक्सपर्ट्स उन्हें इतना साधारण मान लेते हैं कि बताना भूल जाते हैं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कर जानिए टैक्स रिटर्न फाइल करने से जुड़े ऐसे साधारण प्रश्नों के उत्तर जो आपके लिए जानना जरूरी भी है...
वेस्ट इंडीज के महान बैट्समैन विवियन रिचर्ड्स ने तो विराट कोहली की डबल सेंचुरी की तारीफ की ही, लेकिन उनके बेटे माली ने तो उस रेकॉर्ड पारी के पलों पर पेंटिंग बनाकर भारतीय कैप्टन को तोहफे में दे दी। एंटिगा में कोहली के दोहरे शतक को यादगार बनाने के लिए जूनियर रिचर्ड्स ने यह पेंटिंग गिफ्ट की।
No comments:
Post a Comment